Lord Shiva is fondly addressed as ‘bholenath’ for the reason that he is easily impressed with his devotee’s devotion towards him. He is the only Hindu deity, who is known for living an ascetic life with bare necessities. In this video we are telling you what you can offer to lord shiva on the last day of shravan month. Watch this video to see the full story!
श्रावण मास में भगवान शंकर की पूजा का विशेष महत्व है. जो व्यक्ति सावन में प्रतिदिन पूजा नहीं कर सकते, उन्हें सोमवार के दिन शिव पूजा और व्रत रखने के लिए कहा जाता है. सावन में पार्थिव शिव पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. श्रावण मास में जितने सोमवार पड़ते हैं, उन सब में यदि व्रत रखकर विधिवत पूजन किया तो मन की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
#RakshaBandhan #Rakhi #LordShiva